मंडी में हादसा: अनियंत्रित कार 600 मीटर गहरी खाई में गिरी, सेना के दो जवानों की मौत

Himachal News

मंडी जिला के पधर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कटौला के दरलोग में एक निजी कार अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सेना के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई

दोनों जवान कटौला क्षेत्र के बथेरी में अपने दोस्त की शादी अटेंड करने जा रहे थे। देर रात करीब 8 बजे यह दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को खाई से निकालकर मंडी जोनल अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दोनों सैनिकों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक जवानों की पहचान

  • नितेश शर्मा, पुत्र स्व. सुरेश कुमार, निवासी थनेहड़ा मोहल्ला, नगर निगम मंडी
  • महेंद्र कुमार, पुत्र मोती राम, निवासी दूसरा खाबू, तहसील बल्ह
    • महेंद्र कुमार J&K राइफल्स में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

नितेश शर्मा के नाना ने बताया कि नितेश एक बेहतरीन खिलाड़ी था और हाल ही में सेना की ओर से सोलन में खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद घर आया था। नितेश का परिवार मूलतः बलद्दाड़ा तहसील के बलड़ा से है।
भावुक कर देने वाली बात यह है कि नितेश के पिता सुरेश कुमार भी वर्ष 1994 में चंबा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे
नितेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, और अब उसके पीछे मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे रह गए हैं।

पुलिस जांच जारी

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में BNS की धारा 106 और 281 के तहत केस दर्ज कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *