हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि आने वाले तीन महीनों के भीतर हिमाचल कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन सृजन अभियान 8 दिसंबर को पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी।
विनय कुमार ने कहा कि कार्यकारिणी में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा, और पार्टी के लिए वर्षों से काम कर रहे वरिष्ठ नेताओं को भी सम्मानपूर्वक शामिल किया जाएगा। पहले ब्लॉक स्तर पर और उसके बाद जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा।
उन्होंने कहा कि उनके सभी नेताओं के साथ मधुर संबंध हैं, और इसी कारण कांग्रेस आलाकमान ने उन पर अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ ही विनय कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर को हिमाचल में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी में 25 हजार लोगों की विशाल रैली आयोजित की जाएगी।
उन्होंने साफ किया कि फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं है।
विनय कुमार ने कहा कि पिछले एक वर्ष से संगठन न होने के कारण कई चुनौतियाँ हैं, लेकिन वे इन सभी चुनौतियों को पार कर पार्टी के हित में मजबूती से काम करेंगे।