
*कल्लू पुलिस द मंदिर से चोरी हुई मूर्ति तथा दो शंख बरामद किए है। गत 29 तारीख को पुलिस थाना सदर कुल्लू की टीम ने रात्री गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन सड़क में दो नेपाली नागरिकों को तलाशी के लिए रोका। जिनके पास से एक धातु की मूर्ति और 2 शंख बरामद हुए। पुलिस ने जब दोनो युवकों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि समान (मूर्ति व शंख) इन्होंने जिला लाहौल स्पीति से चोरी किया है। युवक की पहचान सीलीक तमंग उम्र 42 वर्ष पुत्र पेमा रिछेन तमंग निवासी गुंसा वार्ड न0 2 तह0 चौतारा जिला सिंधुपाल चौक आंचल बागमती नेपाल व विष्णु गोशाल उम्र 33 वर्ष पुत्र भारत गोशाल निवासी वीरगंज तह0 बाराहा जिला आंचल बागमती नेपाल के रूप में हुई है। इस संदर्भ में धारा 380,34 भाo दo सo पुलिस थाना कुल्लू में मामला पंजीकृत हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कारवाई शुरू कर दी है।