विधानसभा नूरपुर की ग्राम पंचायत बरूही के छोटे गांव लम्मानाल का रहने वाला 18 वर्षीय युवक विक्रम सिंह, केवल कुमार ने अपने क्षेत्र तथा प्रदेश में धावक के रूप में अपनी पहचान बनाई है
बताते चलें कि विक्रम सिंह अपने माता पिता की इकलौती संतान है तथा पिता मेहनत मजदूरी करते हैं और घर के हालात भी सामान्य नहीं है लेकिन कहते हैं न कि लाल गुदड़ी में नहीं छुपते दौड़ने का शौक बचपन से था तो विक्रम ने उसे ही अपना स्वप्न बना लिया
मीडिया से बातचीत में विक्रम ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर में हुई उसके बाद हायर सेकंडरी स्कूल बढ़वार से पास किया तथा अभी धर्मशाला कालेज प्रथम वर्ष चल रहा है तथा साथ में सुबह शाम दो वक्त दौड़ने की प्रैक्टिस भी करता है।
विक्रम ने कहा कि उसने अब तक , ऊना में दिसंबर 2022 में स्टेट खेलकर सिल्वर जीता, मई 2023 में बिलासपुर में अंडर 20 टूर्नामेंट में स्टेट खेलकर 5 किलोमीटर की दौड़ में कांस्य तथा 10 किलोमीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर माता पिता तथा गांव का नाम पूरे हिमाचल में चमकाया तो वहीं इंटर कालेज 10 किलोमीटर की दौड़ में फिर सिल्वर मैडल प्राप्त किया,
विक्रम सिंह ने गौरवांवित होते हुए कहा कि अब वह हिमाचल युनिवर्सिटी की तरफ़ से गौवा में नेशनल में प्रदेश की तरफ दौड़ेंगे तथा यह टूर्नामेंट 8 अक्टूबर को गोवा में होगा।
गौरतलब है कि 18 वर्षीय ये धावक युवा अब तक 5 राज्य स्तरीय मैडल अपने नाम कर चुका है जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर, तथा एक कांस्य पदक शामिल है। विक्रम ने बताया कि वह देश के लिए इंटरनेशनल स्तर पर दौड़ना चाहता है मगर घरेलू हालत सामान्य होने के कारण सही कोचिंग व सही डाइट की कमी महसूस होती है। विक्रम का कहना है कि अगर कोई उसे स्पोंसर करता है तो वह हर परिस्थिति में एक दिन देश के लिए गोल्ड जीतने का इच्छुक है
