
ठियोग में छैला कैंची के समीप सेब से लदे ट्राले की ब्रेक फेल हो गई जिससे वो अनियंत्रित हो कर सड़क पर ही पलट गया इस ट्राले की चपेट मे कई वाहन भी आए ट्राले के नीचे एक कार भी दब गई जिससे कार सवार दम्पति की मौत हो गई जबकि सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सहित 3 अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे घटना उस समय पेश आई जब सेब की पेटियों से लदा ट्राला सोलन की ओर जा रहा था कि छैला कैंची के समीप ट्राले की ब्रेक फेल हो गई। इसके बाद अनियंत्रित हुआ यह ट्राला अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ सड़क पर पलट गया।कार सवार मृतकों की पहचान जुब्बल निवासी मोहन सिंह नेगी और उनकी पत्नी आशा नेगी निवासी पन्द्रानु सैंज जुब्बल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्राले के नीचे दबी कार व बाइक को बाहर निकाला जा सका। एसडीएम ठियोग तथा नायब तहसीलदार ठियोग भी मौके पर पहुंचे।