(नुरपूर)( संजीव कुमार): जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते देहरी के समीप शुक्रबार को एक स्विफ्ट गाड़ी व एक बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई । इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों लड़कियां गम्भीर रुप से घायल हो गई । मिली जानकारी अनुसार मिंता से प्रेरणा और गदरोली से आरजू बाइक पर सवार होकर राजा का तालाब से रैहन की तरफ आ रही थी, वहीं कुटबासी के बदवाड़ा का अशोक कुमार स्विफ्ट गाड़ी में रैहन से राजा का तालाब की तरफ जा रहा था, कि अचानक देहरी के समीप आमने सामने टक्कर हो गई । जिस कारण बाईक सवार दोनों लड़कियां गम्भीर घायल हो गई जिन्हें तुरन्त पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया । एक लड़की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है
वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

