23 से लेकर 27 अगस्त तक फिर सक्रिय होगा मॉनसून ,भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगस्त महीने में भी सामान्य से अधिक हुई बारिश, सामान्य से 17 फ़ीसदी ज्यादा हुई अब तक मॉनसून सीजन में बारिश।
हिमाचल प्रदेश में आज रात्रि से मॉनसून फिर से सक्रिय होने वाला है जिसका असर 27 अगस्त तक देखने को मिलेगा।पूरे प्रदेश में ही 23 से 27 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसी दौरान प्रदेश के कुछ एक क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है जिसमें ऊना , बिलासपुर, हमीरपुर , चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी , सोलन, शिमला, सिरमौर जिला शामिल है जिसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 24 अगस्त के लिए कांगड़ा और सिरमौर 25 अगस्त के लिए कांगड़ा , मंडी , शिमला और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । वहीं अगर अगस्त माह में अब तक पूरे प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो अभी तक पूरे प्रदेश में ही सामान्य से 32 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।वहीं ऊना और कुल्लू में सामान्य से दोगुना अधिक बारिश दर्ज की गई है वहीं प्रदेश में 21 जून से लेकर अब तक बारिश के आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में ही 17 फ़ीसदी अधिक बारिश अभी तक दर्ज की गई है ।