
वर्ष 2008 बैच के 5 आईएएस अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत हो गए हैं। सचिव रैंक प्राप्त करने वाले अधिकारियों में मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप वसंत, स्टडी लीव पर चल रहे आशीष सिंघमार, एमडी एचपी टूरिज्म डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन शिमला अमित कश्यप, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा एवं मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों शामिल हैं। इन अधिकारियों को 15 वर्ष के सेवाकाल के बाद यह लाभ मिला है। इसके अलावा नए वर्ष में 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। इसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर चल रही वर्ष 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर एवं इसी बैच के ओंकार शर्मा नए वर्ष में पदोन्नत होकर अतिरिक्त मुख्य सचिव बन जाएंगे। इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को 30 वर्ष के सेवाकाल के बाद यह लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में प्रदेश में एक भी अतिरिक्त मुख्य सचिव नहीं है। इसके अलावा वर्ष 1999 बैच के 2 आईएएस अधिकारी डाॅ. अमनदीप गर्ग एवं पुष्पेंद्र राजपूत 25 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद नए वर्ष में प्रधान सचिव बन जाएंगे। डाॅ. अमनदीप गर्ग इस समय सचिव कार्मिक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि पुष्पेंद्र राजपूत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। इस तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चलने वाले अधिकारियों को परफॉमा प्रमोशन मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस समय प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों की कमी चल रही है। इस कारण 1 अधिकारी के पास कई पदों के दायित्व हैं। ऐसे में प्रदेश में सचिव बनने वाले 5 आईएएस में से 4 को शीघ्र अहम दायित्व सौंपे जा सकते हैं जबकि पदोन्नत हुए 1 अन्य आईएएस अधिकारी अमित कश्यप नए वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।