राजधानी में ठंड से एक व्यक्ति की मौ*त

Himachal News

हिमाचल प्रदेश में सुखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुखी ठंड की वजह से राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला के साथ लगते मशोबरा के मुंगर गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से यहां घूम रहा था और खुले में कम्बल के सहारे सो रहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय ठंड लगने से उसकी मौत हुई है।

शिमला में ठंड से इस सीजन में यह पहली मौत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रदेश में पिछले लंबे समय से बारिश नहीं हुई है जिससे अब सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा है। सभी जिलों में रात का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में चला गया है, वहीं कई शहरों में शून्य के आस-पास रिकॉर्ड किया जा रहा है।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के चार जिलों में बर्फबारी और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *