शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज से अगले पांच दिन मौसम खराब बना रहेगा। जिसके चलते 2 मार्च तक ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले आसमान में बादल उमड़ आए हैं।
मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी के लिए चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां एक-दो दौर में भारी हिमपात हो सकता है। वहीं, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, मंडी और शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है। ऊंचाई वाले इलाकों में रात के समय बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 28 फरवरी को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष 10 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। इसके अलावा, प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में शीतलहर को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। एक और दो मार्च को भी पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।