दिल्ली से शिमला आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग डिप्टी सीएम व DGP समेत कई यात्रियों की बची जान

Himachal News

राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से शिमला पहुंचे एलाइंस एयर के विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग करवाई गई। इस विमान में उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी माैजूद थे। गनीमत रही कि विमान रनवे से बाहर नहीं गया और बड़ा हादसा टल गया। इस दाैरान विमान का टायर भी फट गया।

इस हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों करवाई गई इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान में तकनीकी खामी का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *