हमीरपुर
जिला के झरालड़ी क्षेत्र के गंन्सुई गांव के एक युवक द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सुनील कुमार ऊर्फ (सोनू) 43 पुत्र रोशन लाल निवासी गांव गन्सुई डाकघर झरालड़ी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार ने बुधवार देर रात को घर के नजदीक खेत में पेड़ से फंदा लगा लिया था, परन्तु रात को किसी को इसकी भनक नहीं लग सकी। वीरवार सुबह लोगों ने उसके शव को पेड़ से झूलते देखा और पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि मृतक सुनील कुमार की पत्नी उससे कुछ अरसे से अलग रह रही थी। जिस वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है हालांकि पुलिस हर एंगल से इसकी जांच करने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।