हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है वही आज सुबह से ही अधिकतर हिस्सो में बारिश का दौर जारी है। वही मौसम विभाग द्वारा आज चम्बा कांगड़ा मंडी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि बिलासपुर, ऊना, कुल्लु, हमीरपुर, ऑरेंज अलर्ट, जबकि सोलन, शिमला, के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । वही 26 अगस्त को कांगड़ा, चम्बा, रेड अलर्ट जबकि मंडी में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। हमीरपुर, ऊना, सहित अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने ने बताया कि प्रदेश में 2 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर, चंबा, ऊना, मंडी, सोलन में हमीरपुर में दर्ज की गई है । आगामी दिनों में मौसम की बात करें तो 25 से 31 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा । जबकि 25, 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है आगामी दो दिन कांगड़ा, चंबा और मंडी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट रखा गया है। 27 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहेगा लेकिन, 28 अगस्त को बारिश में थोड़ी कमी आएगी । हालांकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है ।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में अब तक सामान्य से 45% प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है जिसमे सोलन, ऊना, कुल्लु, भारी बारिश हुई है शिमला में 97% प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है ।सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है । मानसून की बात करे तो अभी 1 जून से 25 अगस्त तक 22% अधिक बारिश दर्ज की गई है । देश में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा ऐसे में लोगों को ऐतिहासिक बरतने की जरूरत है। लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत भी मौसम विभाग की ओर से दी है ।