हिमाचल में मौसम ने ली करवट, आज कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश

Himachal News

25 से 29 सितंबर तक रहेगा शुष्क मौसम का अनुमान।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अब विदाई की ओर है। मंगलवार को पूरे प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में धूप खिली रही और लोगों को लगातार हुई बारिश व भूस्खलन से राहत मिली। धूप निकलने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और मरम्मत का काम भी तेज़ी से चल रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 24 सितंबर को चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। हालांकि, 25 से 29 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

लगातार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को अब मौसम साफ़ होने की उम्मीद जगी है। सड़कों को बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि यातायात सामान्य हो सके।

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी आशावान हैं कि मौसम सामान्य होने के बाद राज्य में पर्यटकों की आवाजाही एक बार फिर बढ़ेगी। इस साल का मॉनसून हिमाचल के लिए बेहद विनाशकारी साबित हुआ है, लेकिन अब राहत की किरण दिखाई देने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *