प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। और इसमें कई लोगों की जाने जा रही है। रामपुर के तहत भद्राश से रोहड़ू संपर्क मार्ग पर भी सोमवार देर शाम एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें कार नंबर (एचपी 06 बी-5069) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है व एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को एमजीएमएससी खनेरी उपचार के लिए भेजा गया है। सूचना के मुताबिक गाड़ी भद्राश से ननखड़ी की तरफ जा रही थी। घायल का खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।