शिमला
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर से हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरुआत की। इसी के साथ हिम ईरा के उत्पाद देशभर में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिला चालकों वाली 7 हिम ईरा वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है। महिलाओं का सशक्तिकरण करना सरकार का ध्येय है। हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2 साल पहले कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी। सरकार 2 सालों से प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण करना सरकार का ध्येय है।
मुख्यमंत्री ने हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरुआत करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इसी के साथ हिम ईरा के उत्पाद देशभर में खरीद के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम ईरा की 7 वैन को भी आज फ्लैग ऑफ़ किया गया. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सभी वैन महिला चालक चला रही थी। प्रदेश की महिलाएं कैसे आगे बढ़े, ग्रामीण अर्थव्यवस्था किस ढंग से मजबूत हो सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और नई योजनाएं लेकर आ रही है।
वहीं मुख्यमंत्री ने रोहड़ू दौरे और भूंडा महायज्ञ में शामिल होने को लेकर कहा कि 40 साल बाद भूंडा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। सीएम ने कहा कि वह भी इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए जाना चाहते हैं. लेकिन हेलीकॉप्टर पिछले तीन दिनों से दिल्ली में फंसा हुआ है। दिल्ली में कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर शिमला नहीं आ पा रहा है ऐसे में वह हेलीकॉप्टर के शिमला पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह भूंडा महायज्ञ में शामिल होने जा सके।