भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष केशव चौहान ने ढली–छराबड़ा मार्ग पर हो रहे लगातार हादसों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर इस सीज़न का यह दूसरा बड़ा हादसा है। पिछले लगभग दस वर्षों से हर सेब सीज़न के दौरान इस स्थान पर पाँच से सात बड़े हादसे होते आ रहे हैं, जिनमें कई बार जान-माल का भारी नुकसान भी हो चुका है।
केशव चौहान ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर एनएच के मुख्य अभियंता से बात की है तथा उपायुक्त शिमला को भी सूचित किया है। उनका कहना है कि इस सड़क में कहीं न कहीं जियोमेट्रिकल खामी है, जिसके कारण बार-बार एक ही स्थान पर दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि एक बार तो यहाँ एक ट्रक ने लगभग 10–12 गाड़ियों को टक्कर मार दी थी और सड़क से बाहर जा गिरा था। उन्होंने कहा कि रोज़ाना हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं और यदि किसी वाहन की ब्रेक फेल हो जाए तो वह अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लेता है।
कल हुए हादसे का ज़िक्र करते हुए केशव चौहान ने बताया कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और एक अन्य गाड़ी को भी टक्कर मार दी। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसा बड़ा था। थाना ढली के एसएचओ ने भी पुष्टि की है कि यह इस सीज़न का दूसरा हादसा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पर्याप्त स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। गाड़ियों की तकनीकी स्थिति ठीक होने के बावजूद ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो देते हैं।
केशव चौहान ने एनएच विभाग से आग्रह किया कि तत्काल विशेषज्ञों की टीम भेजकर सड़क का निरीक्षण किया जाए और खामियों को दूर किया जाए।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से भी इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की