Breaking: रोहड़ू में दादा ने अपनी नाबालिग पोती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, मामला दर्ज

Himachal News

शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां रोहड़ू के चिड़गांव थाना क्षेत्र में दादा ने अपनी नाबालिग पोती को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस घटना से पूरे इलाके को शर्मसार कर दादा फरार हो गया है। नाबालिग पीड़िता 15 साल की है। आरोप है कि 80 वर्षीय बुजुर्ग दादा ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पीड़िता सहमी-सहमी रहने लगी।

अभिभावकों ने जब उसके उदास रहने की वजह पूछी तो उसने उसके साथ हुई आपबीती के बारे में बताया। घटना के करीब एक पखवाड़े के बाद जब मामला सामने आया तो पीड़िता के पिता ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले का खुलासा होने पर आरोपित घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित के बेटे ने उसके खिलाफ चिड़गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि 15 दिसंबर की शाम 8:15 बजे के करीब उसकी नाबालिक पुत्री अपने दादा के साथ घर के अंदर खाना बनाने गई। इस दौरान दादा ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने नाबालिग को किसी को कुछ भी बतलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस की टीमें आरोपित की धड़पक्कड़ में छापेमारी कर रही हैं।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि अभियुक्त के बेटे ने इस बारे में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1),351(3) और पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त की तलाश जारी है और जल्द उसे गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *