नूरपुर
इंदौरा क्षेत्र में वन माफिया के हौसले एक बार फिर बेखौफ़ नज़र आए हैं। बीती रात वन परिक्षेत्र भद्रोया के अंतर्गत गांव बलीरी के पास नारायण त्याला में खैर की तस्करी का मामला सामने आया। वन विभाग को सूचना मिली कि वन माफिया के लोग अवैध रूप से खैर की कटाई कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही डीएफओ निशांत प्रेशर, वन अधिकारी सुल्तान सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुँची। टीम को देखकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार तस्कर भाग खड़े हुए। इस पर तुरंत थाना डमटाल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो मोटरसाइकिलें — HP 97 A 7561 और PB 36L 7820 — कब्ज़े में ले लीं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस अवैध धंधे में करीब सात लोग शामिल हैं। पुलिस व वन विभाग की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है। इस दौरान कुल 23 खैर की मोछे बरामद की गई हैं।
एसीएफ विशाल प्रेशर ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना डमटाल लाया गया है और मुख्य सरगना की तलाश जारी है। उन्होंने साफ किया कि वन माफिया के खिलाफ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए विशेष छापेमारी टीमें गठित कर दी गई हैं।