कुल्लू
साल के पहले ही दिन जिला कुल्लू के बंजार जीभी के तांदी गांव में भीषण आग का तांडव देखने को मिला। बुधवार दुपहर लगी इस आग में 17 मकान और 6 गौशालायें जलकर राख़ हो गयी। इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पे लिया है लेकिन इस से 15 से ज्यादा पारिवारों के लगभग 100 लोग बेघर हो चुके है।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।आग की लपटें देखकर चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी,ज्यादातर लोग अपना कीमती सामान भी नहीं बचा पाए।आग पर काबू पाने की लोगों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वो अपने आशियाने बचाने में असफल साबित हुए।बताया जा रहा है कि ये आग गौशाला से शुरू हुई और देखते ही देखते इसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया।