मंत्री नड्डा ने बढ़ाया सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट का मान, सराहा मेडिकल सेवाओं का योगदान

Himachal News

हमीरपुर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

अभिषेक राणा ने मंत्री नड्डा को ट्रस्ट द्वारा प्रदेश के विभिन्न इलाकों, विशेषकर जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में लगाए गए मेडिकल शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह ट्रस्ट की टीम जरूरतमंद लोगों तक दवाइयाँ और स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाकर राहत देने में लगातार जुटी हुई है।

मंत्री नड्डा ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास न केवल पीड़ितों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और विश्वास की भावना को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने ट्रस्ट की पूरी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह सेवा कार्य जारी रखने का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *