मंडी,
भाजपा विधायक इंद्र सिंह गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा पर गहरी आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री हिमाचल को केवल एक राज्य नहीं, बल्कि अपने परिवार की तरह मानते हैं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और पीड़ित परिवारों से मिलना यह दर्शाता है कि वे केवल सहायता राशि देने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि दुख की घड़ी में संवेदना बांटने के लिए स्वयं आगे आते हैं। जब प्रधानमंत्री ने इस आपदा में अपने पूरे परिवार को खो चुकी मासूम बच्ची को गोद में उठाकर स्नेह दिया, वह दृश्य हर हिमाचली की आंखें नम कर गया।
इंद्र सिंह गाँधी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वाले परिवारों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। यह हिमाचल के साथ उनके गहरे भावनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी तीखे प्रहार किए और कहा कि प्रदेश सरकार लगातार केंद्र पर आरोप मढ़ती है कि मदद नहीं मिल रही, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने हर कदम पर हिमाचल का हाथ थामा है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों में असफल रही है तथा फंड्स का उपयोग अन्य खर्चों में कर रही है।
विधायक ने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस की कई सरकारें केंद्र में आईं, लेकिन किसी ने भी हिमाचल को इतनी संवेदनशीलता और उदारता से मदद नहीं दी जितनी प्रधानमंत्री मोदी ने दी है। उन्होंने बार-बार यह सिद्ध किया है कि “हिमाचल का दर्द, मोदी जी का अपना दर्द है।”
इंद्र सिंह गाँधी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के इस योगदान को जन-जन तक पहुंचाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राहत एवं पुनर्वास कार्य पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ें। उन्होंने विश्वास जताया कि संकट की इस घड़ी में हिमाचल की जनता मोदी जी के इस कदम को कभी नहीं भूलेगा l