हिमाचल में मानसून में जमकर बारिश हो रही है और इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त माह में 1948 के बाद अब 2025 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगस्त माह में 2025 में 434.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि 1948 में 456.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। यह 1948 के बाद सबसे ज्यादा बारिश है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 2 दिन तक बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। आज और कल भी प्रदेश में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा के लिए रेड अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में तीन सितंबर को बारिश में पूरी कमी आएगी, लेकिन 4 सितंबर से फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि इस मानसून सीजन में अगस्त माह में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है और 1901 के बाद आठवीं बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 1948 में 456.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी और उसके बाद अब 434.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।