धर्मशाला
हिमाचल की कांग्रेस सरकार एक-एक करके भाजपा की योजनाओं को बंद कर रही है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ग़रीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हैं । यह बात धर्मशाला में जारी बयान में दिग्गज भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 10 गारंटियां देकर सत्ता में आई थी, लेकिन गारंटियां तो दूर, भाजपा की योजनाओं को बंद किया जा रहा है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना के कार्ड से इलाज नहीं मिलेगा। इससे लाखों लोगों को दिक्कत होगी। यह योजना हजारों गरीब परिवारों को मुश्किल समय में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही थी, लेकिन नाकाम कांग्रेस सरकार को यह भी रास नहीं आई। इस योजना का फायदा उन हजारों परिवारों को मिल रहा था, जो अपना इलाज महंगे अस्पतालों में नहीं करवा पाते। अब एक बार फिर प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने हिमाचल की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की सुविधा देने की कोई जरूरत नहीं है। यह बहुत ही दुख भरी बात है। कांग्रेस सरकार को जनहित में इस योजना को अस्पतालों में बंद नहीं करना चाहिए। इसका लाभ सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बराबर मिलना चाहिए। सुधीर शर्मा ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जो भी कमियां हैं, उनको सरकार दूर किया जाता, लेकिन अपनी कमियां दूर करने की बयाय जनता को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना से पांच लाख तक इलाज की सुविधा को बंद करना निर्धन परिवारों से धोखा है। सहारा योजना भी बंद कर ग़रीबों का मज़ाक़ उठा रही कांग्रेस सरकार
सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि पूर्व सरकार द्वारा लाइलाज बीमारी से ग्रसित व्यक्तिओं के लिये सहारा पेंशन योजना चलाई गई थी जिसमे उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में हर माह तीन हज़ार रुपये पेंशन के रूप में प्राप्त होते थे लेकिन ग़रीब विरोधी प्रदेश सरकार ने उस योजना को भी बंद कर दिया । इस योजना के बंद होने से प्रदेश के लाखों परिवार स्वयं को लाचार महसूस कर रहे हैं ।