15 सौ करोड़ के लिए पीएम मोदी का आभार लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ ,और भी करे सहयोग, विक्रमादित्य सिंह

Himachal News

पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर है और हिमाचल को 15 सौ करोड़ की फौरी राहत जारी की है। फौरी राहत जारी करने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर हैं आज उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया है और कांगड़ा में प्रभावितों से मिले हैं और अधिकारियों के साथ भी फीडबैक लिया है और उन्होंने 1500 करोड जारी कर मरहम लगाने का जो काम किया है उसके लिए केंद्र सरकार का आभार जातते है। लेकिन नुकसान काफी ज्यादा हुआ है केंद्र की टीम द्वारा यहां पर दौरा करके गई है और नुकसान काफी ज्यादा हुआ है लोक निर्माण विभाग को ही 4000 करोड़ का नुकसान अब तक हो चुका है जबकि अन्य विभागो को जोड़ा जाए तो नुकसान 10000 करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ प्रधानमंत्री ने देने की घोषणा है लेकिन जिस तरह से नुकसान हुआ है


ऐसे में हिमाचल को और भी आर्थिक सहायता की जरूरत है। जो केंद्र की टीम ने आकलन करके बताया है उसके मुताबिक और भी सहायता हिमाचल को मिलनी चाहिए ताकि हिमाचल प्रदेश को फिर से दोबारा से पटरी पर लाया जा सके उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग एहसान फार्म हाउस नहीं है केंद्र सरकार जो भी मदद करती है उसके लिए हमेशा उनका आभार जताया जाएगा।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हिमाचल को आपदा राज्य घोषित किया है और इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करना चाहिए और आपदा के तहत तह मापदंड में जो सहायता मिलती है उससे यहां पर लोगो को काफी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *