आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार और संगठन : राजीव राणा

Himachal News

चबूतरा (सुजानपुर)
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में हाल ही में भारी यात्रा और बरसात से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने आज असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राजीव राणा ने कहा कि चबूतरा क्षेत्र में इस आपदा से लगभग 800 लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है तथा 7–8 घर बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है,और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं यह सुनिश्चित किया है कि राहत और पुनर्वास कार्यों में कोई भी देरी या कमी न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को भरोसा है कि सरकार हर मुश्किल में उनके साथ है।

राणा ने कहा कि संगठन भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा और किसी भी परिवार को असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि इस कठिन समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों का सहारा बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *