रामलीला मंच पर दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार का निधन
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में रामलीला मंचन के दौरान एक बेहद दुखद हादसा पेश आया। मंगलवार रात ऐतिहासिक चौगान में दशरथ की भूमिका निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू की अचानक मंच पर ही हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रामलीला का दूसरा दिन था। इस दौरान दशरथ दरबार और सीता स्वयंवर का मंचन किया जा रहा था। मंच पर दशरथ का किरदार निभाते हुए अचानक अमरेश महाजन बेहोश होकर गिर पड़े। साथ मंच पर मौजूद अन्य कलाकार उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।
40 सालों से निभा रहे थे अहम किरदार
मोहल्ला मुगला निवासी अमरेश महाजन पिछले चार दशकों से रामलीला में दशरथ और रावण जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे थे। कला के प्रति उनकी लगन और समर्पण के चलते वे रामलीला मंचन का अभिन्न हिस्सा बन चुके थे।
रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “अमरेश महाजन न केवल क्लब के वरिष्ठ सदस्य थे, बल्कि उनकी अदायगी से मंचन हमेशा जीवंत हो उठता था। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।”
कहा था– यह होगी उनकी आखिरी रामलीला
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार रामलीला शुरू होने से पहले ही अमरेश महाजन ने कहा था कि यह उनकी आखिरी रामलीला होगी। उनके इस कथन से लोग पहले ही भावुक हो गए थे, लेकिन मंगलवार की यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई।
1949 से जीवित परंपरा
चंबा में रामलीला मंचन की शुरुआत वर्ष 1949 में हुई थी, जब लाला संसार चंद महाजन ने पुत्र प्राप्ति की कामना के चलते रामलीला क्लब की स्थापना की थी। तब से अब तक हर साल ऐतिहासिक चौगान में यह परंपरा निभाई जा रही है। अमरेश महाजन जैसे समर्पित कलाकारों की वजह से ही यह परंपरा जीवित रही, लेकिन उनके निधन से इस बार की रामलीला पर गहरा असर पड़ा है।
इस घटना से पूरे चंबा में शोक की लहर है और कला प्रेमियों ने इसे एक युग के अंत जैसा क्षण बताया है।