
कुल्लू में एक बार फिर से सुबह के समय बादल फटने के कारण जिला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी नेउली नाले में बाढ़ आ गई। जिससे कई लोग प्रभावित हुए हैं। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। नाले में आई बाढ़ से नेउली में 2 लोगों के घर और एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। मुख्य संसदीय सचिव ने प्रभावितों को 25 -25 हज़ार रुपये की फौरी राहत के साथ ही कम्बल, बर्तन, तिरपाल, राशन, बिस्तर इत्यादी प्रदान किये। इसकें अतिरिक्त जिन 7 लोगों के मकानों को आंशिक नुक्सान पहुंचा है उन्हें भी 10-10 हज़ार रूपये राहत के तौर पर प्रदान किये। सीपीएस ने कहा की इस दुःखद आपदा की घडी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश बाढ़ से हुये नुक़सान का शीघ्रता से आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करे। ताकि आपदा प्रभावितों की सही संख्या का पता चल सके ओर उन्हें नुक़सान के अनुरूप राहत राशि प्रदान की जा सके।