राजधानी शिमला के चक्कर में देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिमला के पत्रकार विहार के समीप ये हादसा पेश आया है। मृतक युवकों की पहचान गाड़ी चालक अजय (27) व विशाल (27) के रूप में हुई है जबकि घायल हुए तीसरे युवक की पहचान कपिल (30) के रूप में हुई है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से शिमला में रह रहे थे। इस हादसे को लेकर बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।