बैजनाथ उपमंडल की छोटा भंगाल के मुल्थान के साथ लगते जंगल में घास लेने गई महिला पर एक भालू ने हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि महिला घास लेने के लिए गई थी। उसके साथ उसकी बहू भी साथ थी। अचानक जब वह घास लेकर वापस आ रही थी तो घात लगाए भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में मुल्थान निवासी राजो देवी पत्नी धोगरी राम गंभीर रूप से घायल हो गई। गम्भीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीण और बन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव ढांक से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बैजनाथ अस्पताल लाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जायेगा।