हिमाचल में पर्यटकों के लिए खुशखबरी! 20 अक्टूबर तक रहेगा साफ मौसम, रोहतांग दर्रा फिर से खुला

Himachal News

शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर पर्यटकों के लिए सुहावना हो गया है। बारिश और बर्फबारी के लंबे दौर के बाद अब आसमान पूरी तरह साफ है और मौसम विभाग ने अगले 20 अक्टूबर तक शुष्क और साफ मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसका सीधा फायदा अब पर्यटन गतिविधियों को मिल रहा है।

दो फीट बर्फ से ढका रोहतांग दर्रा फिर खुला

लंबे इंतजार के बाद रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया गया है। दर्रे के दोनों ओर लगभग दो फीट बर्फ की परत जमी हुई है, जिससे पूरा इलाका बर्फ की चादर में लिपटा दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को करीब 25 वाहनों ने दर्रे तक पहुंचने में सफलता पाई, वहीं अगले कुछ दिनों में सामान्य वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने रोहतांग तक की सड़क से बर्फ पूरी तरह हटा दी है और अब कोकसर की ओर बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
एनजीटी के निर्देशों के अनुसार, प्रतिदिन ऑनलाइन परमिट लेकर 1200 पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रे की यात्रा कर सकेंगे।


दिन में धूप, शाम को ठंड — मौसम बना मनमोहक

राज्य के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों मौसम साफ और धूप वाला बना हुआ है।
दिन में तेज धूप और शाम को हल्की ठंड का मिश्रण मौसम को बेहद खुशनुमा बना रहा है।
हालांकि, तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।

  • कुल्लू के सेऊबाग में 4.2 डिग्री
  • भरमौर में 1.5 डिग्री
  • हमीरपुर में 1.2 डिग्री की कमी आई है।
    वहीं, प्रदेश का सबसे अधिक तापमान ऊना में 32.2°C दर्ज किया गया।

बदलते मौसम से बढ़ रहे मौसमी रोग

दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ने से प्रदेश में जुकाम, बुखार और गले की खराश जैसी मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं।
डॉक्टरों ने लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।


मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पूरे हिमाचल में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है।
विभाग ने कहा कि 20 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे दशहरा और दीपावली सीजन में आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की मौसम बाधा नहीं होगी।


पर्यटकों के लिए खास संदेश

अगर आप हिमाचल घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अक्टूबर का महीना सबसे उपयुक्त समय है।
रोहतांग, मनाली, शिमला, कुल्लू, चंबा और खज्जियार जैसे स्थल इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक सौंदर्य पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *