
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा लॉन्च किए गए हिमाचल प्रदेश के सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग मोबाइल एप में बहुत जल्द नए अपडेट्स आने वाले है जिसमे की बहुत से नए फीचर्स से लैस him text अब हिमाचल की आम जनता और हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की भी मदद करने की कोशिश करेगा। जैसा कि सभी को पता है की आम तौर पर किसी भी व्यक्ति के अचानक बीमार पास जाने या खून की कमी हो जाने के कारण खून समय पर न मिलने से बहुत सी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है इससे बचने के लिए him text हिमाचल प्रदेश के कुछ एनजीओ से जुड़कर इस कार्य को करेगा और केवल 15 मिनट के अंदर की खून जरूर मंद व्यक्ति तक पहुंचा दिया जाएगा । Him Text हिमाचली निर्मित मोबाइल एप है और पहले से ही हिमाचल के लोगों को सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है, जिसमे की लड़की के साथ ऑनलाइन छेड़खानी हो या हिमाचल प्रदेश के लोगो की प्रोफाइल को ब्लू टिक से वेरिफाई करना जैसी 20 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं । इस बार him text के नए अपडेट्स में अब लोगो को him text पहले से बेहतर फीचर्स के साथ मिलेगा और साथ ही कुछ खास नए फीचर्स भी आप सभी के बीच लेकर आएगा।
हिमाचल प्रदेश में आज के समय में लगभग हर घर से कोई न कोई ऐसा लड़का या लड़की है जिसके अंदर टैलेंट सबसे हटके तो जरूर है पर उन कलाकारों के लिए इस वक्त एक प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है जो प्लेटफार्म उपलब्ध है उन पर करोड़ों में लोग पहले से ही कोशिशों में जुटे हुए है, और बहुत ज्यादा मेहनत के बावजूद भी उन्हे एक प्लेटफार्म नही मिल पा रहा है him text उन लोगो को एक नए प्लेटफार्म पर लेकर आएगा और उन्हें बड़े से बड़े स्टेज पर जाने का मौका देगा।