नाहन मैडिकल कॉलेज ट्रांसफर मामला एक बार फिर विवादों में

Himachal News

सिरमौर

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज का नाहन से स्थांतरण मुद्दा फिर से जोर पड़ने लगा है। भाजपा इस कॉलेज के ट्रांसफर को जन हित के खिलाफ बता रही है और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इसका विरोध कर रही है। वहीं कांग्रेस इसे विस्तारीकरण कह रही है और स्थान्नतरण को अफवाह बता रही है। इसी विषय को लेकर आज भाजपा ने भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में शहर में हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया। इसमें शहर वासियों से मेडिकल कॉलेज को नाहन में चलाये जाने की बात कही गयी है साथ हो लोगो को पेम्फलेट्स भी वितरित किये जा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहाकि नाहन मेडिकल कॉलेज शहर के विकास के लिए अति आवयश्क है और करोड़ो रुपया इसके भवन पर खर्च किया जा चूका है कई भवन बनाये जा चुके हैं ऐसे में इसका नाहन से बाहर ले जाना नगरवासियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार इसी नाहन से बाहर शिफ्ट करने की सोच रहा है जोकि गलत है सरकार खुद मंदिरों के पैसों पर नजर जमाये है तो नए स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए करोड़ों की धनराशि कहाँ से लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *