हमीरपुर
खेल शिक्षा व जीवन का अभिन्न अंग है, यह बात हम सबको समझनी भी होगी व अपने जीवन में लागू भी करनी होगी, यह बात पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का खेलों में नेतृत्व व प्रतिनिधित्व कर चुके प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने हमीरपुर में ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बताओ और मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कही। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री का स्कूल के चेयरमैन डॉ विकास दीक्षित , स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व छात्रों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ अभिनंदन किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ विकास दीक्षित व हेड बॉय, हैड गर्ल ने मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री को शॉल टोपी पहनकर सम्मानित किया।
नरेंद्र अत्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए भी समय निकले, और जब आप निरंतर रूप से ऐसा करेंगे तो निश्चित तौर पर आप शारीरिक व मानसिक तौर पर सशक्त होंगे, जिसका लाभ पूरा जीवन आपको , जीवन की हर चुनौती का सामना करते समय होगा। और खासकर वर्तमान में जो सबसे बड़ी चुनौती युवा पीढ़ी के समक्ष ड्रग माफिया से बचने की है, उसमें भी वह सफल होकर जीवन में आगे बढ़ेंगे। ड्रग माफिया से दूर रहकर युवा न केवल अपनी व अपने परिवार की रक्षा करेगा बल्कि समाज व राष्ट्र की युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने में भी अपना योगदान देगा। नरेंद्र अत्री ने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के खेलों के सकारात्मक रवैए की सराहना की। इस मौके पर अनु पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मन्हास जी भी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें भी शाल व टोपी पहनकर सम्मानित किया।