मंडी जिला के सुंदरनगर के जंगम बाग में अचानक पहाड़ी से गिरा मलबा, दो घर दबे, 3 की मौत, शाम 6 बजे के करीब पेश आया हादाया, लोगों ने भागकर बचाई जान, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर तैनात, जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा मलबा उपमंडल के जंगम बाग में शाम 6 बजे के करीब पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। मबले की चपेट में आने से दो घर जमींदोज हो गए है, जिनके नीचे दबने से एक बच्ची सहित 2 महिलाओं की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है और लगातार रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। पहाड़ी से लैंडस्लाइड़ होते ही मौके पर एकाएक भगदड़ मच गई और लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मलबे की चपेट में महिला और बच्ची को रेस्कयू कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की दुखद मौत हो गई है। वही एक और महिला की डेड बॉडी को मलबे से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कुल पांच लोग मलबे में दब गए थे। मौके पर तैनात 3 जेसीबी मशीनों ने मलबे हटाया जा रहा है। मलबे के नीचे और कितने लोग दबे हुए हैं, अभी तक साफ नहीं हो पाया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर तैनात है। क्यूआरटी टीम और एनडीआरएफ को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया है। प्रशासन की टीमों सहित स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि 2 घायलों की अस्पताल में मौत हो गई है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई है। विधायक ने बताया कि 2 और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।