आम जनमानस की समस्याओं के निवारण के लिए प्रदेश सरकार गंभीर: कृषि मंत्री

Himachal News

(संजीव कुमार ) कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निवारण के प्रति गंभीर है,जिसके लिए प्रदेश सरकार विशेष कदम उठा रही है। प्रो. चंद्र कुमार आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

चंद्र कुमार ने कहा कि इस बार भारी बरसात से प्रदेश को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण कोटला बेल्ट की सोलधा,
न्यांगल,अनुही,बाड़ा पंचायतों में भी भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण बहुत लोग बेघर हो गए हैं।ऐसे प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है । जिसके तहत कच्चे या पक्के मकान के पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर पुनः घर निर्माण के लिए सरकार द्वारा 7 लाख रुपए देने के अलावा सरकारी दरों पर सीमेंट तथा मुफ्त में पानी तथा बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा भूमिहीन हुए प्रभावितों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में 2 बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3 बिस्वा भूमि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार राहत मैन्युअल में बदलाव कर क्षतिग्रस्त मकान के अलावा फसलों के बर्बाद तथा कृषि योग्य भूमि में नुकसान होने पर प्रति बीघा मिलने वाली मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ाया गया है ताकि प्रदेश की प्रभावित परिवारों का पुनरुत्थान सुनिश्चित ही सके।

चंद्र कुमार ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बरसात से प्रभावित जगहों पर डंगे,रास्ते तथा नालियां बनाने के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से लगभग 70 लाख रुपए कोटला बेल्ट के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि से सिल्ट तथा मलवा हटाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 55 लोगों को लगभग 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कृषि मंत्री ने घरों में भूस्खलन के मलवे को हटाने की स्थानीय लोगों की अपील पर बोलते हुए कहा कि घरों में आये मलवे को मनरेगा के माध्यम से हटाया जाएगा। साथ ही एनएचएआई की लेबर को भी जरूरत पड़ने पर इस काम में लगाया जाएगा।

000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *