
नाबार्ड के सौजन्य से जिला वित्तिय साक्षरता केन्द्र शिमला द्वारा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने गांव एवं पंचायत जुनगा में एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला वित्तीय साक्षरता समन्वयक आकाश गुप्ता ने लोगों को वित्तिय साक्षरता के लाभ बताये तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा लोन योजना इत्यादि ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। आकाश गुप्ता ने वित्तिय साक्षरता का महत्व बताते हुए उपस्थित लोगों व महिलाओं को बचत करने तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इनका लाभ अर्जित करने का का आग्रह किया।उन्होंने उन्होंने उपस्थित लोगों को एटीएम, गूगल पे, भीम 2ऐप, फोन पे, हिम पैसा, आदि भिन्न भिन्न डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें, अपना ए टी एम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओ टी पी, सि वि वि नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।