आपदा में जनता को तीन बड़े नुकसान, सरकार पहुंचाए राहत , राजीव बिंदल

Himachal News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल का सोलन की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ पहला संवाद हुआ जिसमें जिला से प्रदेश में सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को आपदा की घड़ी में प्रदेश के आम जन के साथ खड़े रहने के लिए आदेश दिए हैं। आगामी कार्यक्रमों को लोकर कार्यकर्ता को मार्गदर्शन दिए है व 2024 के चुनावों के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी से अपने दायित्व के निर्वाह करने का मार्गदर्शन दिया है। बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में इस आपदा के समय तीन प्रकार के नुकसान हुए हैं जिस पर सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।जिन लोगों की जमीन और मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं उनको सरकार द्वारा अति शीघ्र भूमि प्रदान करनी चाहिए।हिमाचल प्रदेश में छोटी बड़ी सड़कों को भारी कृषि क्षति पहुंची है जिससे सेब उत्पादक, किसान और बागबान परेशान है। इन सड़कों को तेजी से ठीक करना चाहिए।मंडियों में किसान, बागबानो को अपनी फसलों के अच्छे दम नहीं मिल पा रहे हैं इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।आपदा से संबंधित राहत राशि में भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है इसको तुरंत समाप्त करना चाहिए।इन सभी बड़ी और गंभीर समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा प्रशासन को तुरंत निर्देश करने चाहिए जिससे हिमाचल प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *