कांगड़ा एयरपोर्ट में सूर्य उदय से सूर्यास्त तक उड़ाने शुरू करने से पहले बनेगा नया टर्मिनल

Himachal News

धर्मशाला

कांगड़ा एयरपोर्ट में मार्च 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक उड़ानें शुरू करने से पहले नया टर्मिनल बनेगा और 50 पुलिस जवान तैनात होंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है । इसके लिए राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करवाएगी ।

कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मार्च 2025 उड़ानों की संख्या बढ़ने से 50 मुझे अधिक पुलिस जवानों की आवश्यकता होगी। इस संबंध में DC कांगड़ा से बैठक कर प्रपोज़ल समिट की है। अभी तक दोपहर तक ही एयरपोर्ट पर जहाज़ आते हैं । सूर्य उदय से सूर्यास्त तक विमान शुरू करने की योजना कुल्लू एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अनुमति प्रदान की है। इस कारण कई प्राइवेट एयर कंपनियों ने धर्मशाला वे और अधिक विमान शुरू करने में रुचि दिखाई है। अब तक एयरपोर्ट में दो ही एयर क्राफ़्ट के पार्किंग की व्यवस्था थी । अब पार्किंग को बढ़ाने के लिए नई पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है । नए मास्टर प्लान में नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रशासन और नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से आग्रह किया गया है की फोरलेन कि लाइनमैंट करते समय यह ध्यान रखा जाए की फोरलेन नए टर्मिनल बिल्डिंग से गुज़रे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *