पुलिस का नशे के खिलाफ़ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिला पुलिस नूरपुर ने डमटाल में नशा के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भदरोया में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 187.70 ग्राम अफीम बरामद हुई। साथ ही गाड़ी में सवार तीनों युवकों की से देसी कट्टा व राउंड बरामद हुए।
आरोपी राहुल के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक राउंड, आरोपी दीपक से एक पिस्तौल व एक राउंड तथा आरोपी सुलभ अभिनंदन से दो देसी कट्टे व दो राउंड बरामद किए हैं। एसपी नूरपूर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी सहित देसी कट्टे, पिस्तौल व राउंड को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

