भराडी कनैणा के जंगल में ढारे के ऊपरी तऱफ एक महिला ने रस्सी से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी ने अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक मीना देवी पत्नी बीरू निवासी नेपाल उम्र करीब 50 साल ने भराडी कनैणा के जंगल में फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार दोनों आपस में झगडा करते रहते थे। 20 सितंबर को भी इनका आपस में झगडा हो गया। इसी बीच मीना गुस्से में चली गई। और आज उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी करवाई शुरू कर दी है।