कांगड़ा,: उपमण्डल इंदौरा के तहत पड़ते पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में एक घर की तलाशी दौरान पुलिस ने 7.99 ग्राम चिट्टा बरामद के मामला दर्ज कर लिया है । इस पर गुरुबार को जानकारी देते SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल के छन्नी में एक घर की तलाशी ली ।।
जिस दौरान पुलिस के हाथ 7.99 ग्राम चिट्टा लगा । पुलिस ने घर के मालिक रीठा स्पुत्र सुज्जन सिंह को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है ।
उन्होंने बताया की जिला पुलिस नूरपुर के तहत पड़ते चारों उपमंडलों फतेहपुर ,इंदौरा ,ज्बाली ब नूरपुर से चिट्टे का कारोबार पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
