चंबा जिले अंतर्गत पड़ने वाले भटियात विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुई तबाई की ऐसी तस्वीरे जिनको देखने के बाद दिल दहल उठता है। आपको बता दे कि पिछले महीने चंबा जिले में अगर बारिश के बाद किसी क्षेत्र में तबाही ने अपना रौद्र रूप दिखाया है तो उसमे सबसे पहला नाम भटियात विधानसभा क्षेत्र का आता है। लगातार हुई इस बारिश के कारण दर्जनों लोगों के घर इस में ढह गए तो सैकड़ो बीघा जमीन इस हुई त्रासदी में तबाह हो गई। सरकारी तौर पर इस क्षेत्र में हुई तबाही का अवलोकन किया गया गया तो इसमें केवल भटियात विधानसभा क्षेत्र को करीब तीन सौ करोड़ का नुकसान हुआ बताया गया है।
आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने चुनाव क्षेत्र भटियात के गांव रेला पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की और उनके दुख में शरीक भी हुए। उन्होंने रेला गांव में पहुंचकर पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता करने की बात तो कही वहीं उन्होंने आगामी होने वाले विधानसभा सत्र जोकि इसी महीने की 18, सितंबर 25, सितंबर तक चलेगा इस सत्र में नुकसान के बारे में मुद्दा उठाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि करीब आधा दर्जन गांव जोकि मेरे क्षेत्र में आते है उनको काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा वैसे तो इन पीड़ित परिवार के लोगों को सरकार की और से 1लाख30, हज़ार रुपयों की राहत तो प्रदान कर दी गई है लेकिन वो सरकार से मांग करेंगे की प्रभावित लोगों की और मदद की जाए और उन्हें घर बना कर दे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र भटियात के पीड़ित गरीब जनता को अस्वस्थ करवाते हुए कहा कि इस त्रासदी के बाद जिन जिन लोगों के पास घर बनाने व खेती बाड़ी करने के लिए उपजाऊ भूमि नही बची है उनको हमारी सरकार नए कानून के तहत जमीन भी उपलब्ध करवाएगी
