शिमला -18 फरवरी
पुलिस थाना रामपुर के तहत एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता बीमार रहने लगी और तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जब अस्पताल में परिजनों ने पीड़िता की जांच करवाई तो सामने आया की नाबालिग 9 महीने की गर्भवती है। जिसे जानकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसे लेकर पीड़िता से पूछताछ की, लेकिन उसे नहीं पता है कि उसके साथ किसने दुष्कर्म किया है। रामपुर पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अब आरोपी का पता लगाया जा रहा है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी के साथ 9 महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था और अब वो 9 महीने की गर्भवती है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया पीड़िता की मां ने पुलिस में बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत करवाई है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत सामान्य है।