फैक्ट्री में आग की चपेट में आने से 2 कामगारो की हुई मौत

Himachal News

सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ के रामशहर में स्थित बिरोजा फैक्ट्री में सुबह 4 बजे के करीब आग लगने की घटना सामने आई है, आग लग जाने के कारण दो प्रवासी मजदूरो की झुलसने से मौत हो गई है। इस बिरोजा फैक्ट्री में आगजनी की घटना कैसे घटी इसके कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

आग लगने की सुचना दमकल वीभाग को जैसे ही मिली उसके बाद दमकल की दो गाड़िया मोके पर पहुंची, ओर दमकल वीभाग की टीमें आग भुजाने में जुट गयी, आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया की पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गयी है, पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी और पुलिस प्रवासि मजदूर के शवो का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है ।

नायब तहसीलदार रामशहर राजेंद्र ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा कर बताया की इस आगजनी की घटना से करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। और दो प्रवासी मजदूरों की झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है। आगजनी की घटना करीब 4:00 बजे घटी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी रामशहर विनोद कुमार ने बताया की थाना में सूचना प्रातः 5:00 बजे मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची । उन्होंने बताया की आगजनी की घटना में दो प्रवासी मजदूर शिवदयाल 24 वर्षीय यूपी एवं 50 वर्षय अर्जुन सिंह यूपी फैक्ट्री के साथ लगते कमरे में सोए हुए थे और आग मे झूलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है ।

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *