एक अच्छे डाकिए की तरह आपका काम करूंगी और आपकी समस्याएं केंद्र सरकार तक पहुंचाउंगी : कंगना

Himachal News

चम्बा
लोक सभा चुनाव में सभी पार्टी उम्मीदवार व कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट चुके हैं। चम्बा जिला के विधानसभा क्षेत्र भरमौर में मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत में आज भरमौर विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सबसे पहले मैहला पंचायत में पहुंचकर लोगों से वोट की अपील की। वही मैहला पहुंचने पर वहां कार्यकर्ताओं व लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जालपा माता मैहला में उन्होंने मंदिर के प्रांगण में माता टेक कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। कंगना को देखकर वहां कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला/ कंगना रनौत के साथ भरमौर के विधायक जनकराज व भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल भी मौजूद रहे।

जनसभा के संबोधन में कंगना रनौट ने कहा कि जिस तरह की यहां पर परिस्थितिया हैं इस तरह की स्थिति उनके परिवार ने देखि है पिताजी बताते हैं कि उनके दादा जी 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी से नीचे स्कूल के लिए आते थे तो यह परिस्थितियों कई जगह पर आज भी यहां पर भरमौर में देखने को मिल रही है क्योंकि कांग्रेस ने यहां पर लोगों का बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक वोट की ताकत ही आप लोगों को नहीं सरकार बनाने में सहायता करेगी उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं उन्होंने पोस्ट में यह लिखा था कि किसी ने उनसे किसी कार्य में सहायता मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं कोई डाकिया हूं क्या आपकी बात वहां पहुंचाऊंगा लेकिन अगर मैं जीत के आता हूं तो मैं एक अच्छे डाकिए की तरह आप का काम करूंगी और आपकी समस्याएं केंद्र सरकार तक पहुंचाउंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *