भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के सर पर बिठा दिए कांग्रेस के नेता, लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म करने का रचा गया षड्यंत्र: दीपक शर्मा

Himachal News

हमीरपुर
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने आज हमीरपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल की राजनीति में स्थापित उच्च राजनीतिक परंपराओं और आदर्शों को कलंकित करने में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई है । जिस तरह से लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया और चुनी हुई सरकार को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया इसके लिए भाजपा की भूमिका को इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हर रोज कह रहे हैं कि चार जून को चुनाव परिणाम आते ही हिमाचल सरकार गिर जायेगी। यह भाजपा नेता का दिव्य स्वपन है।इससे मात्र भाजपा की सत्ता लोलुप्तता जाहिर होती है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है।

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं का गणित में भी आंकलन कमजोर नजर आता है। भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए दस विधायक चाहिए जबकि चुनाव छः सीटों पर हो रहा है। दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की छः सीटों को जीत कर इतिहास बनाएगी।

छः बागी पूर्व विधायकों से पूछे सवाल

कांग्रेस नेता ने कहा कि छः विद्रोही विधायकों ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था। यह लोग कांग्रेस द्वारा दी गई दस गारंटियों ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपया माहवार आदि के बलबूते जीत कर आए थे। अब क्योंकि यह लोग भाजपा उम्मीदवार हैं और भाजपा पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ है अतः यह बताएं कि क्या आप भी अब ओपीएस के विरोधी हैं? हां या ना में ज़बाब दें।

भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के सर पर बिठा दिए कांग्रेस के नेता

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ उनको भरपूर सहानुभूति है ।आज भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता मात्र दरियां बिछाने, पोस्टर लगाने और नारे लगाने तक सीमित होकर रह गया है जबकि 80 प्रतिशत कांग्रेस से आए नेता उनके सर पर बैठ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *