बड़सर उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुभाष डटवालिया का बड़सर क्षेत्र में जोरदार स्वागत

Himachal News

हमीरपुर/ बड़सर

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनावों का प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुभाष डटवालिया का बड़सर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस ने बीते कल बढ़कर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर कांग्रेस से टिकट मांग रहे सभी टिकट़ार्थी भी एकजुट नजर आए।

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष डटवलिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उन्हें प्रत्याशी बनने पर आभार व्यक्त किया वहीं विश्वास दिलाया है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सीट को कांग्रेस की झोली में डालकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत किया जाएगा । सुभाष डटवलिया ने कहा कि कांग्रेस को धोखा देने वालों को बड़सर की जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 25 प्रतिशत अपना प्रचार कर लिया है जो बाकी बचा है वह भी जोरों शोरों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को धूल चटकार कांग्रेस के हाथ मजबूत करेंगे और जो विकास के कार्य बढ़ कर में रुके हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *