
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए एक जून को मतदान होगा। इन चुनावों के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। चुनाव आयोग ने कांग्रेस, बीजेपी सहित दूसरे सभी दलों के स्टार प्रचारकों को शाम छह बजे से पहले प्रदेश छोड़ने के आदेश दे दिए है। शाम छह बजे के बाद और कोई भी प्रत्याशी लाउड स्पीकर के साथ चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। लेकिन इस दौरान भीड़ को इक्कठा करने की इजाजत नहीं होगी।प्रदेशभर में आज शाम छह बजे से शराब के सभी ठेके और बार भी बंद रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी हुए हैं। वोटिंग वाले दिन यानी पहली जून तक ड्राई डे रहेगा और मतगणना वाले दिन यानी चार जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। प्रदेशभर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे खड़े नहीं हो सकेंगे।