कांग्रेस सरकार द्वारा हिमकेयर योजना को बंद करके गरीब जनता के हितों के साथ किया जा रहा खिलवाड़

Himachal News

पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई जनकल्याणकारी हिमकेयर योजना को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करके गरीब जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर,जनता को योजनाओं से दूर किया जा रहा है” यह बात डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर ने यहां जारी प्रेस बयान में कही।उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का प्रदेश की जनता को बहुत लाभ मिल रहा था।जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित प्रदेश की गरीब जनता को वर्षभर में 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता था।और प्रदेश की गरीब जनता निजी अस्पतालों में इसका पूर्ण लाभ ले रही थी।लेकिन अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सभी निजी अस्पतालों को इस योजना से बाहर कर दिया है।उन्होंने कहा कि इस हिमकेयर योजना कार्ड़ से गरीब जनता को इलाज करवाने में काफी सुविधा हो रही थी।अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इस योजना को निजी अस्पतालों में बंद करके गरीब जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीब जनता को सहारा देने की बजाए जनता से उसका सहारा छीनने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *